Bharat Jodo Yatra का पोरबंदर से परशुरामकुंड तक ड्राफ्ट तैयार, अक्तूबर में शुरू होगी यात्रा | Congress

2023-01-08 2


#rahulgandhi #bharatjodoyatraphase2 #congress
सियासी गलियारों से लेकर पूरे देश में राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा चर्चा में है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता कहते हैं कि यात्रा को मिल रहे अपार जन समर्थन के चलते हैं इसका विस्तार किए जाने की चर्चा हो रही है।